Dhanbad News : भारतीय वन सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार के पिता कौशल किशोर सिंह के चिरकुंडा नेहरू रोड स्थित बंद आवास का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित लाखों रुपये का कपड़ा व जेवरात चुरा ले गये. आवास में भाड़ेदार होलसेल कपड़ा व्यवसायी संदीप कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री कुमार के अनुसार घर के पहले तल्ले पर गोदाम है, जिसमें लगभग 50-60 हजार रुपए नगद व चार लाख रुपए का जींस का पेंट रखा था. उन्होंने चोरी की सूचना जब मकान मालिक को दी, तो उन्होंने बताया कि घर में एक सोना की चेन, कान का झुमका, नथिया, चांदी का सिक्का व चांदी का ग्लास भी था, जिसे चोर ले भागे. मकान मालिक के घर से चोरी गये सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बतायी जा रही है. वन अधिकारी पूरे परिवार के साथ नागपुर में रहते हैं. वहीं पर वह पदस्थापित हैं. सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच की. थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि संदीप कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है