धनबाद.
धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर निवासी आर्मी जवान संजीव कुमार सिंह के घर बीती रात चोरी हो गयी. सुबह जब पड़ोसियों की नजर पड़ी तो गृहस्वामी को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद संजीव कुमार ने तुरंत धनसार थाना प्रभारी व वरीय अधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी. इस पर धनसार पुलिस रेस हुई और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के लिए सीआइएसएफ के डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. जांच के दौरान बार-बार स्निफर डॉग थोड़ी दूर जाने के बाद एक व्यक्ति के घर के पास रूक जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को उठाया. उसे थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.घर बंद कर गये हैं बाहर
संजीव कुमार सिंह घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए हैं. इस दौरान चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. सभी कमराें में रखे अलमारी, अटैची, दीवान, बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर, नकदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये है. आसपास के लोगों की नजर घर में लगे टूटे ताले पर पड़ी तो चोरी का पता चला. लोगों ने बताया कि घर से लाखों की संपत्ति की चोरी हुई है. पीड़ित परिवार के लौटने पर ही चोरी गयी संपत्ति की सही जानकारी मिल सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है