Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र कुलूडीह गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. कुलूडीह के मिलिट्री जवान मनोज महतो, जो जम्मू में तैनात हैं उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह बच्चों के साथ रात में नये मकान में सोने गयी थी. देर रात चोरों का दल दीवार आंगन में घुसा और दरवाजे में लगे ताला तोड़ अंदर के कमरे में प्रवेश किया. अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर सोने के दो नेकलेस, दो सोने की चेन, दो जोड़े कान के झुमके, बच्चों की चेन दो पीस, दो मंगलसूत्र, दो लॉकेट, 10 हजार रुपये नकद तथा कपड़े से भरा एक बक्सा चोरी कर ले भागे. वहीं सहदेव महतो एवं संजय महतो के घर को भी चोरों ने साफ कर दिया. दोनों भाई बताये जाते हैं और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के ममेरे भाई हैं. चोरों ने तीन कमरों में लगा ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. संजय महतो के घर से अलमारी तोड़कर पंडाल के काम का एडवांस एक लाख 70 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, कानबाली, नथनी, सोने की अंगूठी, कीमती कपड़े आदि चोरी कर ली. तीन घटनाओं में करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी हुई है. सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह बलियापुर थाना के एसआइ अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. चोरों ने भोलू महतो के घर में भी चोरी का प्रयास किया. एक ही रात तीन घरों में चोरी से ग्रामीणों में दहशत है. तीनों भुक्तभोगियों ने थाना में अलग-अलग शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है