Dhanbad News: भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने को लेकर शुक्रवार को बलियापुर अंचल कार्यालय में सीडीपीओ अलका रानी और सीओ प्रवीण कुमार सिंह की बैठक हुई. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने पर चर्चा हुई. बलियापुर प्रखंड में कुल 56 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाये जाने हैं. इसमें 30 केंद्रों के लिए जमीन चिह्नित कर विभाग को सूची भेज दी गयी है. शेष केंद्रों के लिए भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन निर्माण होने से बच्चों को सुविधा होगी. बैठक में अंचल एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है