धनबाद.
पूर्वी टुंडी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) मंगल सिंह गोप (49) का आकस्मिक निधन सोमवार को हो गया था. वह मूल रूप से चाईबासा (पूर्वी सिंहभूम) के तांबो गांव के रहने वाले थे. मंगल सिंह गोप पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और अस्पताल जाने के क्रम में उनका निधन हो गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पुलिस केंद्र लाया गया.जवानों ने नम आंखों से दी विदाई
पुलिस लाइन में उनको अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी. मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारी व जवानों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, सार्जेन्ट मेजर, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारी व जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के जरिये उनके मूल निवास चाईबासा भेज दिया गया जहां पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे पहले उनका पोस्टमार्टम एसएनएमएमसीएच में मंगलवार को हुआ. मौके पर परिवार के सभी लोग मौजूद थे. पत्नी पुष्पा ज्योति गोप ने पुलिस को दिये अपने फर्द बयान दिया कि उसके पति की वर्ष 2000 में झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई थी. वर्ष 2018 में प्रमोशन मिला और वह एएसआई बने. वर्तमान में धनबाद जिला में उनकी पोस्टिंग थी. पिछले कुछ वर्षों से उनका न्यूरो का इलाज चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है