Dhanbad News : बासुदेवपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मंतोष कुंडू और प्रबंधक संतोष चौधरी के साथ गुरुवार को अभद्र व्यवहार किया गया है. आरोप जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव विशाल वर्णवाल पर लगाया गया है. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समकक्ष घटी. घटना से सिजुआ क्षेत्र के कोयला अधिकारियों में आक्रोश है. सूचना पाकर सिजुआ जीएम निर्झर चक्रवर्ती बासुदेवपुर पहुंचे और पीओ से घटना की जानकारी ली और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समाचार लिखे जाने तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है.
एक मजदूर के पेपर पर हस्ताक्षर के लिए बना रहा था दबाव, नहीं करने पर किया दुर्व्यवहार
मामले में पीओ मंतोष कुंडु और प्रबंधक संतोष चौधरी ने बताया कि दोनों एक ही गाड़ी से परियोजना की ओर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी से निकलने वाले थे, विशाल वर्णवाल गाड़ी के सामने आ गया. एक कर्मी के 2011 के अंडरग्राउंड अलाउंस के पेपर पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे. नहीं करने पर गाली-गलौज की और मारपीट करने पर उतारू हो गया. भय से उनलोगों ने गेट नहीं खोला, वरना जान भी चली जाती.
कोयला अधिकारियों ने की आपात बैठक, जश्रसं नेता पर कार्रवाई की मांग
इधर, कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ने करीब तीन घंटे तक आपात बैठक की. क्षेत्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जनता श्रमिक संघ के नेता विशाल वर्णवाल द्वारा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौज किया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन की बैठक में एजीएम केके सिंह, कनकनी पीओ गोपाल जी, लोयाबाद कोलियरी पीओ संजय नंदा, सेफ्टी ऑफिसर सतीश कुमार, विजय आनंद, सुजीत कुमार, अंकित कुमार, तरुण कुमार, दीपक बारेट, ऋषभ कुमार, दशरथ राघव, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोज सिंह, संजीव कुमार आदि थे.आरोप बेबुनियाद : विशाल वर्णवालजश्रसं नेता विशाल वर्णवाल ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. कहा कि एक कर्मी के बकाया अंडरग्राउंड एलाउंस के पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए कहने पर अधिकारी भड़क गये, तो वह लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है