Dhanbad News : भाजपा द्वारा सोमवार को चापापुर कोलियरी दुर्गा मंदिर के समीप सांसद ढुलू महतो का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान श्री महतो ने इसीएल एवं ओसीपी प्रबंधन पर निशाना साधा. कहा कि कोलियरी से विस्थापित लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. इसीएल या बीसीसीएल लोगों को प्रलोभन देकर अपना काम तो शुरू कर देते हैं. लेकिन ग्रामीणों से किया गया वादा भूल जाते हैं. जनभावना के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा. गरीब मजदूरों का एचपीसी का पैसा काटकर भ्रष्ट लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि बाघमारा की तरह यहां भी रोड सेल के मजदूरों को 500 रुपए प्रति टन मिले. यहां 150 से 200 रुपया ही मिल पाता है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, बृहस्पति पासवान, साधन रवानी, नाड़ू गोपाल चक्रवर्ती, भोला गोराईं, अमर लोहार, परेश दास, धीरज मिश्रा, रतन तिवारी, चंदन गोराई, पार्थो, दुर्गा कर्मकार, बबलू दास आदि थे.
पुरनी गांव कीर्तन में पहुंचे सांसद
: इसके बाद सांसद पुरनी गांव में आयोजित पांच दिवसीय हरि नाम संकीर्तन के कुंज मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. मौके पर चंडी मिश्रा, धीरज मिश्रा, अरुण लोहार, लंकेश्वर लोहार, सपन लोहार, उत्तम लोहार, किशन लोहार, अनिल लोहार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है