बंद एफसीआइ हॉस्पिटल को खुलवाने को लेकर लायंस क्लब ने जो प्रयास किया था, वह सफल नहीं हो पाया. बंद हास्पिटल भवन के लिए एफसीआई द्वारा जारी टेंडर लायंस क्लब ने भरा था. टेंडर भी लायंस क्लब को आवंटित हो गया, लेकिन निर्धारित राशि 2.5 करोड़ रुपये का प्रीमियम क्लब ने 30 जून अंतिम तिथि को जमा नहीं किया. इस संबंध में एफसीआइ के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि लायंस क्लब ने 30 जून तक प्रीमियम जमा नहीं किया. या तो लायंस क्लब को प्रीमियम जमा करने के लिए और समय सीमा बढ़ायी जायेगी अथवा नया टेंडर होगा, इसके पहले भी प्रीमियम जमा करने के लिए दो दो बार समय सीमा बढ़ायी गयी थी. लेकिन लायंस क्लब प्रीमियम की निर्धारित राशि जमा नहीं कर पाया. पिछले 23 वर्षों से बंद हॉस्पिटल के खोलने का निर्णय एक बार फिर अधर में लटक गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है