22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पिकअप वैन में डाक पार्सल लिख कर पटना ले जायी जा रही थी शराब, पकड़ायी

Dhanbad News : पिकअप वैन में डाक पार्सल लिख कर पटना ले जायी जा रही थी शराब, पकड़ायी

Dhanbad News : बिहार के कारोबारियों ने शराब तस्करी का नया फार्मूला इर्जाद किया है. निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज एनएच-19 पर मुगमा में सोमवार की रात बंगाल की ओर से बराकर-चिरकुंडा के रास्ते से एक सफेद रंग की पिकअप वैन(बीआर 01 जीपी-4031) पर डॉक पार्सल लिख कर पटना(बिहार) ले जायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप निरसा पुलिस ने पकड़ी है. साथ ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हैं गुप्त सूचना मिली की बंगाल की ओर से बड़ी मात्रा में शराब की खेप चौपारण व गया होते हुए पटना ले जायी जा रही है. उन्होंने एसएसपी को तत्काल सूचना दी. उनके निर्देश पर एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने निरसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में शामिल गश्ती पदाधिकारी पुअनि डॉ शिल्पी भगत एवं सिटी हॉक ने मुगमा ने जीटी रोड पर चेकिंग लगायी. इस क्रम में चिरकुंडा की ओर से डाक पार्सल लिखी हुई एक सफेद रंग की पिकअप वैन पुलिस को देख कर निरसा की ओर तेजी से भगाने लगी, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. वाहन एवं चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को थाना लाया गया. पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम कमलेश कुमार(30 वर्ष), पिता-राजेंद्र प्रसाद, सा० व थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना, बिहार एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार( 22 वर्ष) पिता -राम बच्चन राय, सा०-बैरिया, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना(बिहार) का निवासी बताया. उसने बताया कि वे लोग मसौढ़ी(बिहार) के मुन्ना के कहने पर अवैध शराब लेकर जा रहे हैं. वे पूर्व में भी कई बार शराब ले जा चुके हैं. इसके बाद जांच में पकड़ाये वाहन अंदर से 175 कार्टून पाया गया, जिसमें से 4200 केन बियर बरामद किया गया. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल : टीम में पुनि अनिल कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा, पुअनि डॉ शिल्पी भगत, सअनि निर्मल कुमार मुर्मू (सिटी हॉक-47) हरेंद्र मरांडी (सिटी हॉक-48) मृत्युजंय शर्मा, जयमंगल उरांव, मनोज कुमार रजक, कार्तिक चंद्र गोराईं(सिटी हॉक-48) शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel