Dhanbad News : खेतटांड़ फुटबॉल मैदान में सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के भाई जयदेव महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी व जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने किया. इस एकदिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक स्कूली टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट के फाइनल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेतटांड़़ की टीम ने भिखराजपुर स्कूल की टीम को दो शून्य से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया. वहीं बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैयाभीठा की टीम ने खेतटांड़ स्कूल की टीम को दो शून्य से पराजित किया. मौके पर पंसस हीरालाल मोदक, दिवाकर महतो, विजय रजक, आदित्य प्रसाद मिर्धा, स्वप्न महतो, तारिणी रवानी, राकेश कुमार प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है