धनबाद.
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार हजारीबाग के उप परिवहन आयुक्त सह सचिव विजय कुमार ने बुधवार को धनबाद जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके साथ धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, एमवीआई अभय कुमार समेत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का दौरा कर वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र, टैक्स वसूली तथा अन्य प्रक्रियाओं की प्रगति और गुणवत्ता की विस्तार से जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दस्तावेजों की जांच कर रिकॉर्ड संधारण की पारदर्शिता और दक्षता का मूल्यांकन किया. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि जनता को बेहतर, सुलभ और समयबद्ध सेवा प्रदान की जाए. कार्यालय परिसर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.लंबित चालानों का शीघ्र भुगतान करें
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी, हजारीबाग के उप परिवहन आयुक्त विजय कुमार ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित चालानों का शीघ्र भुगतान करें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टरों और कंडक्टरों को लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और दूसरे राज्य के पंजीकृत वाहनों को स्थानीय रूप से पंजीकृत कराने पर बल दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धनबाद से परमिट के लिए भेजे गए किसी भी वाहन का मामला फिलहाल लंबित नहीं है, और सभी को नियम के अनुसार प्राथमिकता से पारित किया जा रहा है. उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को जनसेवा को सर्वोपरि रखने की सलाह दी और कहा कि परिवहन विभाग सीधे जनता से जुड़ा विभाग है, अतः इसकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता आवश्यक है. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिवहन कार्यालय धनबाद की कार्यशैली में सुधार की संभावना है, जिसे सकारात्मक प्रयासों के जरिए जल्द पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है