Dhanbad News: निरसा के भलजोड़िया स्थित मासीबाड़ी से हजारों की संख्या में भक्तों ने शनिवार को उल्टी रथ निकाली. बारिश में भीगते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ को उनके भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ घर पहुंचाया. करीब पांच किमी की यात्रा निकाली गयी. नेशनल हाईवे के एक लेन को बंद कर दिया गया था. सुबह से ही मासी बाड़ी में संकीर्तन चल रहा था. रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए बिस्कुट, शरबत, मिनरल वाटर, केला, सेव, चॉकलेट, नमकीन की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मंजीत सिंह, नदिया नंदन दास, गौरांग प्रभु, सुभाष मंडल, मधुसूदन गोराईं, प्रबोध चंद्रा, एसएन सिंह साइंटिस्ट प्रभु, ब्रजेंद्र गोस्वामी, डॉ प्रदीप गोराई, विपिन सिंह, सुनीता सिंह, हरिशंकर सिंह, बिट्टू मिश्रा, सरोज यादव, जसपाल सिंह, रविंद्र प्रधान सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
ऐतिहासिक रही रथ यात्रा : मंजीत सिंह
जगन्नाथ मंदिर कमेटी के सचिव मंजीत सिंह ने कहा कि इस बार रथ यात्रा ऐतिहासिक रही. इसे सफल बनाने में निरसा क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का सहयोग रहा. यह निरसा की जनता का प्रभु पर आस्था एवं त्याग व तपस्या से संभव हो पाया है.मैथन में भी निकली यात्रा
मैथन. मैथन पोस्ट ऑफिस शिव मंदिर से शनिवार की शाम भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को मासी बाड़ी से रथ पर सवार कर घर लाया गया. इसमें काफी संख्या में भक्त शामिल थे. भक्तों ने नाचते-गाते रथ का रस्सा खींचा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है