Dhanbad News : झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड के समीप एलटी तार टूटने से स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, तो इंदिरा चौक स्थित आरएमयू स्विच से बिजली कट कर बिजली मिस्त्री द्वारा तार जोड़ा गया. इधर विभाग के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी ने बताया कि एलटी तार टूटने की सूचना है. फिलहाल बिजली कर्मी मरम्मत में जुटे हुए है. जल्द बिजली बहाल की जायेगी.
इधर, विधायक ने की ऊर्ज सचिव से बात
धनबाद में व्याप्त बिजली संकट को लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने शनिवार को राज्य के ऊर्जा विभाग के सचिव अविनाश कुमार से दूरभाष पर बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान श्रीमती सिंह ने भीषण गर्मी के मद्देनजर अविलंब बिजली की सुचारु व्यवस्था किये जाने की बात कही. सचिव ने उन्हें आश्वस्त करते हुए विभाग के संयुक्त सचिव व ओएससडी से बात कर जरूरी निर्देश दिया. बिजली नहीं होने से लोगों को जल संकट से भी जूझना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है