विलंब से चल रही ट्रेनों ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. यात्री एक्स पर पोस्ट कर यात्री ट्रेनों के विलंब से चलने की जानकारी साझा कर रहे हैं. रेलवे की ओर से मामले को देखने को कहा गया है. ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है. 04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल दो घंटे विलंब से चल रही. ट्रेन संख्या 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल 19.30 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 03312 चंडीगड़-धनबाद स्पेशल साढ़े सात घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.
आद्रा तक ही जायेगी गोमो-चक्रधरपुर मेमू
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो- राजखरसावां खण्ड के बीच टीआरटी ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 13, 15 एवं 17 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18115 गोमो –चक्रधरपुर मेमू का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा. वहीं 12, 14, 16 एवं 18 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18116 चक्रधरपुर- गोमो मेमू का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा.विशेष टिकट जांच अभियान में 74 रेल यात्री पकड़ाये
धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन गोमो में सोमवार को किला बंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह आठ बजे से चले इस अभियान में चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशन के हर प्रवेश व निकास द्वार तथा मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की इस प्रकार तैनाती की गयी कि हर यात्री के टिकट की जांच की जा सके. इस दौरान स्टेशन एवं विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की गयी. अभियान के दौरान 74 यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार व बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं. उनसे 59 हजार 635 रुपए जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है