Suicide in IIT ISM Dhanbad: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. वह मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. मृतक का नाम तन्मय प्रजापति है. तन्मय प्रजापति वर्ष 2022-26 बैच का थर्ड ईयर का छात्र था. मानसिक रूप से बीमार चल रहे तन्मय प्रजापति की पिछले कुछ दिनों से लगातार काउंसलिंग चल रही थी. तन्मय प्रजापति बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का छात्र था. हॉस्टल एक्वामरीन की 13वीं मंजिल पर एक बाथरूम में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाथरूम के दरवाजे के सामने जमीन पर पड़ा था तन्मय
तन्मय ने जिस बाथरूम में आत्महत्या की, उसका इस्तेमाल आमतौर पर छात्र नहीं करते. सुबह 9:45 बजे के करीब आत्महत्या की बात सामने आयी. सफाईकर्मी जब हॉस्टल के बाथरूम की सफाई करने पहुंचे, तो वह अंदर से बंद था. विलंब होने पर सफाई कर्मचारियों ने काफी आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिला, तो सफाईकर्मियों ने दूसरी तरफ की खिड़की से अंदर झांका. देखा कि तन्मय बाथरूम के दरवाजे के सामने जमीन पर गिरा है.
सफाईकर्मियों ने हॉस्टल के सुरक्षा गार्डों को दी जानकारी
सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल हॉस्टल के सुरक्षा गार्डों को दी. गार्डों ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी. इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. उसे फौरन संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद संस्थान की ओर से इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
तन्मय के परिजन इंदौर से धनबाद के लिए रवाना हुए
धनबाद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तन्मय के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. संस्थान की ओर से इस घटना की सूचना तन्मय के परिजनों को दे दी गयी है. वह धनबाद के लिए रवाना हो गये हैं. तन्मय के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा.
तन्मय प्रजापति की जेब से मिली छोटी शीशी
तन्मय की जेब से एक छोटी शीशी मिली है. पास में एक चम्मच भी मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि शीशी में कोई जहर या रसायन था, जिसे तन्मय ने चम्मच से पीकर जान दी है. हालांकि, अभी इसकी जांच नहीं हुई है. तन्मय के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसने जहर खाया था या नहीं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नौवीं मंजिल पर रहता था तन्मय प्रजापति
तन्मय प्रजापति अक्वामरीन हॉस्टल में नौवीं मंजिल पर रहता था. हॉस्टल प्रबंधन के अनुसार, गुरुवार अहले सुबह 3:30 के करीब उसे रूम से बाहर जाते हुए देखा गया था. वहां से वह 13वीं मंजिल पर पहुंचा. उसने आत्महत्या करने के लिए ऐसे बाथरूम को चुना, जिसमें छात्र नहीं जाते. अक्वामरीन हॉस्टल की इस मंजिल के सभी कमरे अभी भरे नहीं हैं. यह बाथरूम इसी खाली हिस्से में है. पूरा हॉस्टल 16 मंजिल का है. इसकी क्षमता 2,000 बेड की है.
तन्मय प्रजापति के पिता का हो चुका है निधन
तन्मय के पिता महेंद्र प्रजापति का निधन काफी पहले हो चुका है. उसकी मां अपने मायके में भाई के साथ रहती है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करने के बाद तन्मय प्रजापति को आईआईटी आईएसएम में दाखिला मिला था. उसने वर्ष 2022 में जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास की थी.
पहले से अवसाद में था तन्मय
आइआइटी आइएसएम प्रबंधन के अनुसार, तन्मय एक वर्ष से अधिक समय से तनाव में था. उसकी नियमित काउंसलिंग चल रही थी. पिछले वर्ष उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे घर भेज दिया गया था. तन्मय के सहपाठियों ने बताया कि वह अकेला रहना ही पसंद करता था. अपने रूममेट से भी अधिक बात नहीं करता था.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप
ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुटा दिये पिता के 9 लाख रुपए, भरपाई के लिए की चोरी, अब पहुंचा जेल
होली से पहले आरपीएफ का ‘ऑपरेशन सतर्क’, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 133 पैकेट देशी शराब जब्त