Dhanbad News :
भाकपा माले ने निरसा विधानसभा के विभिन्न पार्टी कार्यालयों में एके राय की पुण्यतिथि मनायी गयी. निरसा पार्टी कार्यालय में विधायक अरूप चटर्जी व अन्य कार्यकर्ताओं ने स्व. राय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही गुंडा व माफिया तत्वों को परास्त कर सकते हैं. मौके पर आगम राम, लालू ओझा, टुटून मुखर्जी, मन्नू सिंह, निरंजन गोराईं, मणिशंकर सेन, मो अख्तर अंसारी, अतिक रहमान, दीपक साव, विशु महतो, दिवाकर तंतुवााई, बबलू सिन्हा, सपन गोराईं, विश्वनाथ दास, तारापदो बाउरी, राजेश कुम्हार, चंदन दास आदि थे.मुगमा पार्टी कार्यालय
: मुगमा पार्टी कार्यालय में जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मलिक, रोशन मिश्रा, मुन्ना यादव, असीम घोष, अभय प्रसाद, राजेन्द्र यादव, सत्येंद्र चौहान, प्रदीप बाउरी, अंजू चटर्जी, ज्योति श्रीवास्तव, मेनका मंडल, आदि थे.सेंट्रल पुल
: एक्टू सेंट्रल पुल शाखा कमेटी ने भी पुण्यतिथि मनायी. मौके पर हरेंदर सिंह, सुनील गिरि, गणेश महतो, संदीप महतो, संदीप लोहार, बजरंगी पासवान, गरजू महतो, पापू बेग, सुफल मांझी, रूपेश यादव, सुजीत मोदी, भोला कुमार, सुशीला देवी, राधिका देवी, जया देवी, फूल कुमारी, कलावती बाउरी, पूर्णिमा राय, पद्मा बाउरी, आशा बाउरी, सुकुर मुनि, भूनवा भुइयां, मीणा भुइयां आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है