24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में महाशिवरात्रि पर निकली बाबा भोले की बारात, भूत-पिशाच बने बाराती

Maha Shivratri in Dhanbad: धनबाद में महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भगवान भोलेनाथ के विवाह में भूप-पिशाच बाराती बने थे.

Maha Shivratri in Dhanbad: महाशिवरात्रि पर बुधवार को धनबाद में हर हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठे. इस अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए अल सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी. दोपहर बाद तक पूजा के लिए श्रद्धालु आते रहे. इस दौरान भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां तड़के ही मंदिरों के पट खाेल दिये गये थे. वहीं शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शहर के त्रिमूर्ति मंदिर, विनोद नगर, भूतनाथ मंदिर बैंक मोड़, पुलिस लाइन, डीएस कॉलोनी, भूईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, बाबूडीह सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Maha Shivratri Celebration In Dhanbad News
शिवालयों में जलार्पण के लिए उमड़े श्रद्धालु. फोटो : प्रभात खबर

बरात में शामिल झांकियों ने किया आकर्षित

इधर परंपरा के अनुसार शाम को विभिन्न शिव मंदिराें से गाजे-बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली गयी. शहर में जगह-जगह निकाली गयी शिव बरात में शामिल भव्य झांकियाें ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. बरात में शिवभक्त भूत-पिशाच, नर-नारी, किन्नर, गंधर्व के साथ महादेव के रूप में दूल्हा बनकर निकले. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पर बरातियों का भव्य स्वागत किया गया. शहर के भूतनाथ मंदिर बैंक मोड़, त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर, पुलिस लाइन, डीएस कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, न्यू कॉलोनी सरायढेला, बाबूडीह शिव मंदिर से भोलेनाथ की बरात निकाली गयी थी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा

महादेव की बारात में हजारों श्रद्धालु बराती बने

शिवालयों से बरात निकलने के पहले परिछन किया गया. शिवजी को दूल्हे की तरह सजाकर उन्हें मां पार्वती से विवाह करने के लिए विदा किया गया. महादेव की बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बराती बने. जिस इलाके से भी बरात गुजर रही थी, उसकी एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता था. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष और भक्ति गीतों से माहौल शिवमय हो गया. रात में शुभमुहूर्त पर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वति का शुभ विवाह कराया गया.

Maha Shivratri In Dhanbad News
शिव की बरात में शामिल हुए श्रद्धालु. फोटो : प्रभात खबर

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

मंडल रेल अस्पताल के पास स्थित श्रीश्री महामृत्युंजय मंदिर रेलवे कॉलोनी से बुधवार की रात बैंड बाजे के साथ भव्य शिव बरात निकाली गयी. इसमें कॉलोनी में रहने वाले महिला-पुरुष व बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. बरात ने पूरी कॉलोनी का भ्रमण किया. वहीं रात में मंदिर में विवाह का आयोजन हुआ. मंदिर के पुजारी आनंद मिश्रा ने बताया कि हर साल विधि विधान के साथ शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होता है.

इसे भी पढ़ें

बाबाधाम में महाशिवरात्रि : हेमंत सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर शिव बारात को किया रवाना

हजारीबाग के डुमरौन गांव में क्यों भड़की हिंसा? दिन भर क्या-क्या हुआ, देखें PHOTO और Video

हजारीबाग हिंसा : मंत्री इरफान अंसारी ने RSS को घसीटा, संजय सेठ बोले- बांग्लादेशी छीन रहे झारखंड का अमन-चैन, देखें हिंसा का Video

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel