Mahakumbh 2025 Crowd: धनबाद-महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बरकरार है. धनबाद से खुलने वाली ट्रेन हो या धनबाद होकर चलने वाली, किसी ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. कोई ट्रेन के गेट में लटका नजर आया तो कोई शौचालय के पास बैठकर यात्रा करने को विवश था. यही स्थिति धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में भी देखने को मिली. शाम 4.05 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लगाया गया तो इस ट्रेन के जनरल कोच तो दूर स्लीपर तक में जगह नहीं थी. लोग धनबाद यार्ड से ही ट्रेन में चढ़ गये थे. वहीं प्लेटफॉर्म पर भी हजारों यात्री खड़े थे. यार्ड से ही ट्रेन के फुल हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
एसी कोच में भी चढ़ गये लोग
स्थिति यह थी कि लोग एसी कोच में भी चढ़ गये. इससे पहले से टिकट बनाकर रखे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग अपनी सीट तक पहुंच नहीं पा रहे थे. आरपीएफ की टीम जनरल टिकट लेकर एसी कोच में चढ़े लोगों को बाहर आने का आग्रह करती रही, पर लोग सुनने को तैयार नहीं थे. ट्रेन के आगे व पीछे के पार्सल यान में भी लोगों की भीड़ थी. लोग पार्सल यार्ड में फर्श पर चादर बिछा कर बैठे दिखे. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे.
कोच पॉजिशन गलत बताने हुई परेशानी
ट्रेन का कोच पॉजिशन भी गलत बताया जा रहा है. इससे यात्री परेशान रहे. ट्रेन संख्या 03679 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल को धनबाद स्टेशन से शाम 04.10 बजे प्रस्थान करना था. 04.04 बजे ट्रेन का कोच पोजिशन डिस्प्ले किया गया. 04.05 बजे रैक को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करा दिया गया, लेकिन जिस जगह पर बी वन कोच डिस्प्ले किया था, वहां ए वन कोच लगाया गया. ऐसे में एक पल के लिए आपाधापी की स्थिति बन गयी. लोग गोद में बच्चा व सामान लेकर दौड़ लगाते दिखे. कोच में पहले चढ़ने की होड़ मच गयी. ऐसे में 04.10 बजे की जगह ट्रेन को 04.37 बजे धनबाद से रवाना किया गया.
इन ट्रेनों का भी बुरा हाल
हावड़ा-टुंडला स्पेशल और धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल रहा. इसके अलावा धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली अन्य नियमित ट्रेनों में भी बैठने तक की जगह नहीं थी. लोगों के फर्श पर ही बैठ जाने से यात्रियों का शौचालय तक जाना मुश्किल हो गया.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: IIT ISM में शुरू होंगे दो नए कोर्स, बढ़ जाएंगी बीटेक की इतनी सीटें
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कब होगी गरज के साथ बारिश?