22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news : फर्जी आवेदन पर गाय चोरी के आरोप में महुदा पुलिस ने युवक को भेजा जेल

Dhanbad news : फर्जी आवेदन पर गाय चोरी के आरोप में महुदा पुलिस ने युवक को भेजा जेल

जंगल में गाय को बंधा देख वहां मौजूद युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपा, गाय मालिक के नाम पर आवेदन बना कर पुलिस को दिया, लोगों ने आरोपी को कहा बेकसूर Dhanbad news : महुदा थाना में गाय चोरी से संबंधित एक ऐसा आवेदन आया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को महुदा पुलिस ने बुधवार को जेल तो भेज दिया, परंतु आवेदक का पता ही नहीं है. उधर, जेल भेजे गये व्यक्ति को लोग निर्दोष बता रहे हैं. थाना में जो आवेदन है, उसके अनुसार कुंजी निवासी बाबूलाल रविदास ने सीमाटांड़ निवासी लतीफ अंसारी पर गाय चोरी का आरोप लगाया है. उसी आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांड्रा पंचायत के सीमाटांड़ निवासी लतीफ अंसारी (37) को बुधवार को जेल भी दिया. हालांकि इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी है.

क्या है मामला

मंगलवार की सुबह लतीफ अपने घर के बगल के जोड़िया के समीप बांस काटने के लिए गया हुआ था. इसी बीच जंगल में लोगों ने बाबूलाल की गाय को बंधा हुआ देखा और चोर-चोर हल्ला करते हुए लतीफ को पकड़ लिया. लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की, और पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच किसी ने महुदा थाना प्रभारी को किसी ने बाबूलाल रविदास के नाम पर एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग. रविदास ने खुद को गाय का मालिक भी बताया. फिर उसी आवेदन के आधार पर महुदा पुलिस ने लतीफ पर गाय चोरी का मामला दर्ज कर भेज दिया. गाय

मैं बोकारो में था, मैंने कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया : गाय मालिक

गाय के वास्तविक मालिक बाबूलाल राम ने बुधवार को थाना में पुलिस को बताया पकड़ी गयी गाय उसी की थी. उसे किसी ने जंगल में जरूर ही बांध दिया था, परंतु उन्होंने थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है. कहा कि आवेदन पर बाबूलाल का टाइटल रविदास उल्लेख है, जबकि वह अपना टाइटल राम लिखाता है. हस्ताक्षर भी वह बाबूलाल राम ही करता रहा है. बताया कि जब लतीफ को पकड़ा गया था, उस समय वह बोकारो में अपनी ड्यूटी पर था, तो आवेदन देने का सवाल कहां आता है.

कोट

: इस संबंध में बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सही आवेदन पर कार्रवाई की गयी है. अभी यदि आवेदक ऐसा बोल रहा है, तो उसके कारणों की जांच करायी जायेगी.

-पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ, बाघमारा

क्या कहते हैं अनुसंधानकर्ता

उक्त मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ महेंद्र राम ने कहा कि आवेदन गाय मालिक बाबूलाल रविदास ने ही किया था. अभी वह मुकर रहा है. हड़बड़ी में उसने बाबूलाल राम की जगह रविदास लिखा था, लेकिन व्यक्ति वही है. आवेदन के बाद वह अपनी ड्यूटी पर गया था. पुलिस ने सही कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel