Dhanbad News : माहुरी वैश्य महामंडल के 112वें स्थापना दिवस समारोह पर सोमवार को पूर्णाडीह मंडल में माहुरी वैश्य महामंडल के संस्थापक, शुभचिंतकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी और उनके विचारों को समाज के लोगों के बीच साझा किया गया. माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र तरवे, संजय कन्धवे एवं केंद्रीय उपसचिव नवयुवक समिति निशु भदानी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें माहुरी समाज के लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर 21 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, पूर्णाडीह के माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार राम, सुरेश राम, देवनंदन गुप्ता, नवयुवक समिति के अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, सचिव राजदीप कुमार राम, सदस्य गौरव गुप्ता, मनीष गुप्ता, रणवीर गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, गौतम गुप्ता, अमन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अनुरोध गुप्ता, रितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है