Dhanbad News: गायत्री शक्ति पीठ बस्ताकोला में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार शुक्ला, सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी, डालसा के सचिव मंयक तुषार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रो विनित कुमार राय आइएसएम व पंकज कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का समापन कराया. प्रथम पुरस्कार स्वामी विवेकानंद स्कूल झरिया, द्वितीय किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया तथा तृतीय पुरस्कार मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल को मिला. प्रधान जिला जज ने कहा कि धनबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डॉन योजना चलायी जा रही है.
डालसा की टीम लोगों को कर रही है जागरूक
इसके तहत डालसा की टीम नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. जिला जज कमलेश कुमार शुक्ला एवं डीसी अवस्थी ने कहा कि नशे की लत तबाह कर देती है. युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है. डालसा के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि डालसा की टीम अधिकार मित्र एवं जिला प्रशासन के सहयोग से काम कर रही है. इस दौरान नशा मुक्ति पर नाटक का मंचन किया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. संचालन विभूति शरण सिंह ने किया. मौके पर भूपेंद्र शर्मा (अधिवक्ता), सहयोगी ममता सिंह, नमिता देवी, मीरा सिंह, लता जायसवाल, लता प्रराशर, एके गौतम, नरेश भट्ट, मनोहर महतो, दुलारी पाठक, सीमा देवी, संजय सिन्हा, सतीश सिंह, आरती शर्मा, शिक्षक असित बनर्जी, अरविंद पांडे आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है