Dhanbad News : भाकपा माले ने फिलिस्तीन पर इजराइल के हमले के विरोध में मंगलवार को निरसा में विरोध प्रदर्शन किया. राज्य कमेटी के सदस्य आगम राम ने कहा कि इजराइल के हमले में फिलिस्तीन की गाजापट्टी में लगभग 50 हजार से अधिक निर्दोष लोगों की मृत्यु हो गयी है. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हाल ही में उसने इरान पर भी हमला कर दिया है. इससे विश्व शांति को खतरा पैदा हो गया है. इजराइल की इस मानवता विरोधी कार्रवाई का समर्थन अमेरिका का राष्ट्रपति भी कर रहा है. प्रदर्शन के जरिये भारत सरकार से युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीनी अवाम का समर्थन करने की मांग की. मौके पर स्वपन गोराईं, अख्तर हुंसैन, हरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, वंशी सिंह, काजल चंद्रा, निरंजन गोराईं, राजेश राय, अतीक अहमद, विश्वजीत पाल, प्रभु सिंह, मुनीलाल मंडल, दीवार तंतुबाई, सतीश बाउरी, शंकर भुइयां, सईद अंसारी, मुबारक अंसारी, मो हासीम, मो रब्बानी व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है