28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मलकेरा क्रिकेट अकादमी ने जीता जूनियर ए डिवीजन लीग का खिताब

Dhanbad News : डीसीए के महासचिव ने विजेता व उपविजेता टीमों को दीं ट्राफियां

Dhanbad News : मलकेरा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शनिवार को ईस्ट कुमारधुबी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाइनल मैच में सुरेश क्रिकेट अकादमी को 159 रनों से हरा कर ए डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया. टास सुरेश क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले फील्डिंग ली. मलकेरा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में सभी विकेट खोकर 274 रन बनायी. इसमें गौरव कुमार ने 71, अजय कुमार सिंह ने 53, रमेश कुमार ने 47 और सुधांशु पांडेय ने 29 रन का योगदान दिया. वहीं सुरेश क्रिकेट अकादमी के लिए सुरेश कुमार ने 55 पर पांच और कुंदन कुमार सिंह ने 31 पर दो विकेट लिये. बाद में सुरेश क्रिकेट अकादमी की टीम 19.4 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गयी. मिंटू विश्वकर्मा ने 18, राजेश कुमार सिंह ने 14,अरुण कुमार वर्मा ने 13 और गौरव कांत ने 12 रन बनाये. वहीं उदित देशवाली ने 28 पर छह और आदित्य सिंह ने 28 पर तीन विकेट लिये. पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की. इस अवसर पर डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, जेएससीए के सदस्य अभिजीत घोष, संजय कुमार, भगीरथ रजवार, कुंदन कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel