Dhanbad News : अनूप कुमार रॉय को अब जीएम (एचआरडी) बनाया गया Dhanbad News : बीसीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर बुधवार को कंपनी के विभिन्न माइनिंग एरिया में पदस्थापित महाप्रबंधकों (जीएम) का तबादला किया गया. जारी आदेश के अनुसार एरिया-दो के जीएम अनूप कुमार रॉय को अब जीएम (एचआरडी) बनाया गया है. वहीं गोविंदपुर एरिया के जीएम गणेश चंद्र साहा को एरिया-दो का नया जीएम नियुक्त किया गया है. मुख्यालय में पदस्थ जीएम निर्झर चक्रवर्ती को सिजुआ एरिया का जीएम बनाया गया है, जबकि सिजुआ के मौजूदा जीएम सुधाकर प्रसाद को गोविंदपुर एरिया का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा एचआरडी विभाग में कार्यरत जीएम को क्वालिटी कंट्रोल मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है. इस तबादले से बीसीसीएल प्रबंधन के भीतर कार्यक्षमता और अनुभव का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है