Dhanbad News : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल का गुरुवार को कतरास राजस्थानी समाज भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान कतरास के दीपक अग्रवाल को कतरास कमेटी का अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया. दीपक अग्रवाल गंगा गोशाला में सचिव हैं.
दीपक अग्रवाल बने कतरास अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी में हमारे समाज का अहम योगदान रहा है. समाज में आपसी एकता बनाये रखने पर बल देते हुए कतरास के नये अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल से 101 नये सदस्यों को जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, आरबी गोयल, हरिप्रसाद अग्रवाल, डॉ वीएन चौधरी, रितू अग्रवाल, सुशील कुमार चौधरी आदि ने अपनी बातें कही. मौके पर अधिवक्ता डीएन चौधरी, भगवती सोनी, महेश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, अरुण चौधरी, अरुण तुलस्यान, संतोष अग्रवाल, उमग अग्रवाल, अनिल केडिया, दिलीप अग्रवाल, अजय चौधरी, दीपक भुवालका, राज बिहारी शर्मा, मिथुन शर्मा किशन चौधरी, धर्मेंद्र अग्रवाल, मातादीन अग्रवाल, मनीष गोयल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है