मेले में मामस के पदाधिकारी. Dhanbad News: मेले में लगाये गये एक दर्जन से अधिक स्टॉल Dhanbad News: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा ने बुधवार को अग्रसेन धर्मशाला चिरकुंडा में सावन मेला का आयोजन किया. शाखा की वरिष्ठ सदस्य भगवती रुंगटा, कुसुम खरकिया व शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने मेले का उद्घाटन किया. उपस्थित सदस्यों व स्टॉल संचालक को समिति की ओर से तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया. मेले में एक दर्जन स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें कपड़े, गिफ्ट आइटम, होम डेकोरेशन से जुड़े सामानों के स्टॉल लगाये गये हैं. बारिश के कारण मेले में उपस्थिति कम रही. मौके पर शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन चिरकुंडा शाखा अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, स्वीटी गाडयान, कुसुम खरकिया, उषा चौधरी, ज्योति खरकिया, शोभा खरकिया, आशा शर्मा, संगीता अग्रवाल, कविता जिंदल, सुमित्रा अग्रवाल, संजू अग्रवाल, रीना अग्रवाल, संतोष जिंदल, शशि गाडयान, बेला अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, मिट्ठू गाडयान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है