Dhanbad News : कतरास शहर के हीरक कैंप स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को सामूहिक रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गायत्री शक्तिपीठ बस्ताकोला की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम का आरंभ मां गायत्री, आचार्य रामचंद्र शर्मा, माता भगवती देवी शर्मा की तस्वीर की पूजा-अर्चना कर की गयी. सीताराम सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 25 दंपतियों से पूजा-अर्चना कराने के बाद शिवलिंग में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कराया. इसके साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. महाआरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर कतरासगढ़, कतरास, पचगढ़ी बाजार, सिजुआ, अंगारपथरा, सिनीडीह आदि इलाके के गुरु भाई, बहन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है