मटकुरिया से आरा मोड़ तक प्रस्तावित फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसपर 254 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें फ्लाइओवर निर्माण में 167 करोड़ खर्च होंगे. इसके अलावा भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग व अन्य मद में 87 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुजरात की कंपनी भेलजी रतन इंफ्रा को इसका टेंडर मिला है. कंपनी ने एप्रोच रोड का काम शुरू कर दिया है. आइआइटी आइएसएम से डिजाइन अप्रूव होने के बाद फ्लाईओवर का काम शुरू होगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि फ्लाईओवर की कुल लंबाई 3.53 किलोमीटर है. इसमें फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 1.25 किलोमीटर है. इस परियोजना में फोर लेन सड़क, एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और एक रेलवे अंडरपास ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण होगा. इस प्रोजेक्ट में कुछ जगहों पर अतिक्रमण है. बिनोद बिहारी चौक से भूली फ्लाईओवर तक अतिक्रमण है. भूली बाइपास के पास लगभग 93 मकान व दुकान ऐसे हैं, जो अतिक्रमण किये हुए हैं. सभी को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा गुलजारबाग के 218 लोगों को भी झोंपड़ी हटाने का निर्देश दिया गया है. धनबाद अंचल स्तर से नोटिस दिया जा रहा है. रेलवे लाइन के पास कितना चौड़ा पुल होगा, इसके लिए रेलवे को लिखा गया है. इस प्रोजेक्ट में 46 पिलर है. लिहाजा एप्रोच रोड के साथ पिलर का भी काम शुरू किया जायेगा.
सात दिनों में झोंपड़ी हटाने के नोटिस के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं :
गुलजारबाग में रह रहे परिवारों को अंचल कार्यालय से नोटिस दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर झोपड़ी हटाने को कहा गया है. इसको लेकर गुरुवार को भी गुलजारबाग की महिलाएं सड़क पर उतरी और जोरदार प्रदर्शन किया. आरामोड़ के बाद सैकड़ों महिलाएं पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि पिछले 40 साल से हमलोग यहां रह रहे हैं. हमलोगों को पहले घर बनाकर दिया जाये. इसके बाद हमलोग हटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है