Dhanbad News: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा 40वां स्थापना दिवस पर रूबी जयंती समारोह के रूप में 26 जून को मनाया जायेगा. समारोह में स्थापना काल से लेकर अब तक के पूर्व मंच अध्यक्षों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मंच की स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. यह जानकारी झरिया के हेटलीबांध स्थित मंच कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मायुमं के शाखाध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, मयंक केजरीवाल, सन्नी अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी. श्री शर्मा ने कहा कि मंच द्वारा बीते चार दशकों में किये गये प्रमुख कार्यों व आगामी आयोजन दीपांश एक शाम मंच के प्रकाश स्तंभों के नाम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी. मंच का वैवाहिक परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का उदाहरण है. 397 कृत्रिम पैर व कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया गया. कन्या भ्रूण सुरक्षा अभियान, प्रतिभा सम्मान, व्यापारिक सेमिनार अवसर, कैरियर काउंसलिंग, रंगीलो राजस्थान, दर्पण जैसे सांस्कृतिक आयोजन परंपरा व रंगों को जीवंत रखने का प्रयास है. कार्यक्रम में रांची से समाजसेवी विनीता सिंघानिया व झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाड़िया भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है