21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दामोदर में स्नान कर रहे पांच छात्र डूबे, तीन बचाये गये, मेडिकल के छात्र की मौत, पांचवां लापता

Dhanbad News: सुदामडीह स्थित बिरसा पुल के पास मोहलबनी घाट पर हुआ हादसा

Dhanbad News: सुदामडीह थाना अंतर्गत बिरसा पुल के पास मोहलबनी घाट पर हुआ हादसाDhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल के पास दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे नहाने के क्रम में पांच छात्र डूब गये. ग्रामीणों ने इनमें से तीन को बचा लिया. वहीं एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई लापता है. मृतक अविनाश कुमार मल्लिक (22) सिंदरी की कांड्रा बस्ती मल्लिक टोला का रहनेवाला था. वह दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. तेनुघाट की गोताखोर टीम ने उसके चचेरे भाई शिवम कुमार मल्लिक (18) की देर रात तक तलाश की. सोमवार सुबह 5.30 बजे सर्च अभियान पुन: शुरू होगा. बचाये गये तीनों छात्रों में बलियापुर की सुरुंगा बस्ती का प्रोमित सिंह (16), दिवस कुमार (17) तथा सुमित कुमार (26) शामिल हैं. पांचों छात्र दोस्त बताये जाते हैं. शनिवार को जारी जैक रिजल्ट की खुशी में सभी बाइक से मोहलबनी स्थित दामोदर नदी नहाने पहुंचे थे. अविनाश रेलकर्मी दुर्गा मल्लिक का इकलौता पुत्र था.

साढ़े तीन घंटे बाद नदी से निकाला गया अविनाश का शव

स्थानीय गोताखोरों ने नदी से अपराह्न 3:30 बजे अविनाश कुमार मल्लिक का शव निकाला. शव बिरसा पुल के दूसरे छोर पर मिला. सुदामडीह पुलिस अपने वाहन से अविनाश को तत्काल सीएचसी चासनाला ले गयी, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम कुमार की रात 11 बजे तक तलाश हुई. शिवम झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर में 12वीं का छात्र है,

रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने को ले जाम किया बिरसा पुल मार्ग

शिवम कुमार मल्लिक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की मांग को लेकर बिरसा पुल पर डिगवाडीह-चंदनकियारी रोड को जाम कर दिया. अंधेरा होने के चलते नदी में शिवम की तलाशी रोक दी गयी थी. इससे लोग आक्रोशित हो गये. विरोध में डिगवाडीह-चंदनकियारी मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम रखा. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. रात नौ बजे झरिया सीओ मनोज कुमार, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, अमलाबाद ओपी प्रभारी रविशंकर ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. घटनास्थल पर सुदामडीह, भौंरा, अमलाबाद व जोड़ापोखर पुलिस कैंप रही है. घटनास्थल पर जनरेटर लगा कर लाइट की व्यवस्था की गयी है. लापता युवक के परिजन नदी किनारे जमे थे.

पढ़ें पेज 05 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel