Dhanbad News : सलानपुर बस्ती में व्याप्त जल संकट को लेकर सोमवार को हुई बैठक में आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. भाजपा नेता विनय पासवान ने कहा कि सलानपुर बस्ती में वर्षों से पानी की समस्या है. पचगढ़ी बाजार से पानी लाकर काम चलाते हैं. वहीं कुछ लोग रामकनाली फिल्टर प्लांट से पिट वाटर लाते हैं. जमुनिया जलापूर्ति योजना तथा जमाडा का कनेक्शन रहने के बावजूद यहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है. नगर निगम प्रशासन से पानी की आपूर्ति की मांग की गयी. पानी नहीं मिला, तो आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय का घेराव करेंगे. बैठक में मनोज गुप्ता, प्रकाश शर्मा, रोहित दत्ता, प्रमोद चौहान, चमारी प्रजापति, शंभु वर्मा, अजीत बेलदार, रामजन बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है