Dhanbad News : बाबा अजगैबीनाथ- देवघर कांवर यात्रा के क्रम में युवा समर्पण राजगंज के सदस्यों ने मंगलवार रात गोड़ियारी नदी तट पर अंतिम शिविर लगाया. उसमें सैकड़ों कांवरियों के बीच दवा, इन्कैलेट, बिस्कुट, मिनरल वाटर, ठंडा पेय पदार्थ आदि का वितरण किया गया. इसके पूर्व पहला शिविर तारापुर- असरगंज के बीच, दूसरा शिविर जलेबिया मोड़ एवं तीसरा शिविर कांवरिया- कटोरिया पथ पर लगा था. आयोजन में राजगंज मुखिया बंदना बारूई, चंदन अग्रवाल व पूजा मित्तल, कोलकाता निवासी रानी- सुनील चौरसिया के सहयोग से लगा. सफल बनाने में सूरज सोनी, संजय माहुरी, अजय राम, चंदन दे, मुकेश ठाकुर, बजरंगी रजक, धीरेन माहुरी, सीताराम साव, कुमार संस्कार, विष्णु रवानी, पवन माहुरी, अरविंद अग्रवाल, सिकंदर राम, नितेश अग्रवाल, रंजीत कुशवाहा, लखी महतो, विकास पंडित, निखिल दत्ता, भोला साव, मलय दे, चिरंजीत मोदक, राजा दे, शंभु पंडित, निमाई गोराईं, विकास ठाकुर, छोटू ठाकुर, सुजल दे आदि सक्रिय रहे. इस दौरान युवा समर्पण के सदस्यों ने पदयात्रा कर जलाभिषेक भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है