आइआइटी आइएसएम गेट के निकट शुक्रवार की दोपहर मानसिक रूप से बीमार युवक एक कार में बैठे बच्चे और उसकी दादी के अपहरण का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हुए हो-हंगामा की वजह से सड़क पर जाम भी लग गयी. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर धनबाद और सरायढेला थाना की पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर धनबाद थाना ले आयी. घटना के बाद बच्चे की मां बैंक मोड़ मटकुरिया निवासी अंकिता सिंह ने धनबाद थाना में झरिया निवासी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. जबकि पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है. जब उसके परिजनों को पता चला, तो वे थाना में पहुंच कर उसके इलाज का कागजात व दवा की पर्ची प्रस्तुत की. इससे लगता है कि उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं रहने के कारण ऐसा किया है.
क्या है मामला :
अंकिता सिंह ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि उनका बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. स्कूल से छुट्टी के बाद वह बेटे को अपनी कार से लेकर लौट रही थी. वाहन उनका देवर विक्रम कुमार चला रहा था. कार में सास भी बैठीं थीं. आइआइटी आइएसएम गेट के निकट अंकिता अपने देवर के साथ वाहन से उतरकर गैस चूल्हा की मरम्मत कराने लगे. कार में आगे की सीट पर बेटा और और पीछे की सीट पर सास बैठे रहे. इस दौरान युवक आया और बच्चे को घूरकर देखा. इससे वह सहमकर कार में छिप गया. उसके बाद घूम कर कार के पास गया और गेट खोल कर हैंड ब्रेक को नीचे कर वाहन स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा. तभी उसकी सास चिल्लाने लगी और उसे मारकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद उक्त युवक भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद वे लोग दौड़कर पहुंचे और गाड़ी से पीछा कर उक्त युवक को पकड़ लिया. अंकिता ने यह भी बताया कि युवक ने बताया कि उसके पास पहले से दो तीन बच्चे हैं. संभवत: वह उसके बेटे को किसी पूजा में बलि देने ले जा रहा था. क्योंकि वह कह रहा था कि उसकी भांजी पर देवी आती हैं, इसलिए वह यह सब कर रहा है.हल्ला होते ही जुटे लोग, लात-घूसों से पीटा :
युवक को पकड़ते ही महिला शोर मचाने लगी. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और युवक को पटक-पटक कर मारने लगे. कोई लात से, तो कोई घूसे से मार रहा था. लोगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये. मारपीट के दौरान उसके शरीर पर गंभीर चोट आयी. तभी कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही धनबाद व सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर धनबाद थाना आ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है