Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड रांगाबाध मोड़ के पास सड़क पार करने के क्रम में कार जेएच 10 एटी 5120 ने मोपेड सवार सलीम अंसारी (55) को जोरदार टक्कर मार दी. इससे मोपेड पर सवार बलियापुर के सिंगियाटांड़ निवासी सलीम अंसारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत दलबल के साथ पहुंचे. शव तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पंचनामा के शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
बेटी घर जंगलपुर जा रहा था सलीम अंसारी
मृतक सलीम अपने दामाद शराफत अंसारी के घर जंगलपुर जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान घटना हुई. घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वह फुफुवाडीह के समीप कार छोड़कर एक टेंपो पर सवार होकर भाग निकला. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों के बयान पर कांड अंकित किया गया है. कार व बाइक जब्त कर ली गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर से मृतक के परिजन रांगाबांध पहुंचे. मृतक की पत्नी नूरेसा बीवी, तीन पुत्र, दो पुत्री समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
आमझर में सड़क हादसे में युवक घायलबलियापुर. बलियापुर हीरक रोड पर आमझर के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में आमझर गांव निवासी मनोरंजन गोप घायल हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. घायल को इलाज के लिए बलियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर घायल को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों का कहना है कि मनोरंजन गोप बलियापुर बाजार आम खरीदने जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है