Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड की दुमदुमी पंचायत के भंवरदाहा निवासी प्रवासी मजदूर प्रीतम महतो (26) का शव आंध्र प्रदेश से मंगलवार को पहुंचने से घर में मातम पसर गया. उसका शव जैसे से ही एंबुलेंस से घर पहुंचा, ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीण मनोज महतो ने बताया कि प्रीतम महतो की मौत सात जून को आंध्र प्रदेश के संबलकोट जंक्शन के समीप चलती ट्रेन से गिरने से हो गयी. वह छह जून को धनबाद से एलेप्पी एक्सप्रेस से अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने आंध्र प्रदेश जा रहा था. प्रीतम घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इधर, सूचना मिलने पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, दयानंद प्रमाणिक, किशोर महतो आदि मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. प्रीतम की मां, पिता, पत्नी व दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है