धनबाद पुलिस और पश्चिम बंगाल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने बुधवार की शाम चार बजे महुदा थाना क्षेत्र की सिंगड़ा बस्ती में छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एक झोपड़ी में महीनों से हथियार बनाने का काम चल रहा था. दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस ने यहां से दर्जनों निर्मित व अर्धनिर्मित पिस्तौल, गोली सहित अन्य सामान बरामद किया. इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री के संचालक मुर्शीद अंसारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुर्शिद सिंगड़ा बस्ती के निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र है. कार्रवाई आधी रात 12.30 बजे तक चली. बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगड़ा बस्ती में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. मुंगेर के कारीगरों की मदद से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. बताया जाता है कि प. बंगाल पुलिस की गिरफ्त में आये कुछ अपराधियों से सूचना मिली थी कि महुदा क्षेत्र में हथियारों का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है. सूचना के आधार पर बंगाल एटीएस एवं धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम छापेमारी की. स्थानीय निवासी मुर्शिद अंसारी के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. घर खुलवाकर जांच शुरू की, तो पुलिसवाले भौंचक रह गये. झोपड़ी में पिस्तौल बनाने का काम चल रहा था. मौके पर पांच लोग मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार बनानेवालों से उनके सामने पिस्टल बनाने को कहा. पकड़े गये लोगों ने एकाध घंटे में ही चार पिस्तौल बना डाली. गन फैक्ट्री मुर्शिद के घर होते हुए एक लंबी गली पार करने के बाद दूर की एक झोपड़ी में चल रही थी.
कुल्टी का अर्श मोहम्मद कर रहा था रॉ मैटेरियल की सप्लाई :
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुर्शिद अंसारी कुल्टी के अर्श मोहम्मद से हथियार बनाने का रॉ मैटेरियल मंगाता था. कुछ दिन पहले ही उसने एक लॉट माल सप्लाई किया था. पुलिस छापेमारी में डेढ़ दर्जन निर्मित, 70-80 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किये गये. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और गोलियां भी जब्त हुई हैं. पुलिस कई बोरों में भर कर सामान थाना ले आयी. छापेमारी में महुदा, भाटडीह, कतरास, मधुबन सहित कई अन्य थानों की पुलिस शामिल थी. अभियान का नेतृत्व बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह कर रहे थे.अवैध धंधे को ले मुर्शिद की पत्नी और पिता कई बार डांट चुके थे :
मुर्शिद अंसारी की पत्नी हिना परवीन, जिसका मायका लेदाटांड़ में है, ने बताया कि वह दो माह से सिंगड़ा बस्ती में रह रही है. हिना मुर्शिद की दूसरी पत्नी है. उसने पुलिस को बताया कि जब उसे अपने पति द्वारा अवैध हथियार बनाने की जानकारी मिली, तो उसे डांटी थी. मुर्शीद के पिता भी उसे डांटते थे. एक बार महुदा पुलिस पहले भी आयी थी. लेकिन उस वक्त कुछ मिला नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है