दरभंगा . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मिथिला विवि परिसर स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी एवं डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. योगाचार्य रौशन उपाध्याय एवं अनु कुमारी ने ग्रीवा संचालासन, स्कंध संचालासन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, भद्रासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, शशांक आसन,अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम- विलोम सहित विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया. मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि योग हमारी परंपरा रही है. संयुक्त राष्ट्र संघ के 178 देशों ने 21 जून को योग को मान्यता दी. तब से योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहा कि योग दिवस के अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किट का वितरण किया गया है. प्रत्येक किट में कैथी लिपि का पुस्तक है, जिससे आम आदमी को कैथी लिपि में लिखित जमीन से संबंधित कागजात को पढ़ने में आसानी होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन है. ऑनलाइन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर भी एक किताब दिया गया है. सभी लोग किताब पढ़ें और राजस्व से संबंधित मामलों को ऑनलाइन करें.
लाेगों को दिलायी गयी शपथ
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन पानी में प्रवाहित नहीं करने, जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने का संकल्प एवं मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ उपस्थित लोगो को दिलायी.
योग करें और स्वस्थ रहें
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि योग कार्यक्रम में 2000 नागरिकों और अधिकारियों ने भाग लिया. डीएम ने आम लोगों से कहा कि योग करें तथा स्वस्थ रहें. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने की अपील भी की. संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे फारूक इमाम ने किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, डीडीसी स्वप्निल, एडीएम मनोज कुमार, सलीम अख्तर, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीएलओ बालेश्वर प्रसाद आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है