Dhanbad News : प्रबंधक प्रशासन कुसुंडा क्षेत्र ने प्रत्रांक संख्या 2025/127 के तहत 17 जुलाई को छह अधिकारियों को क्षेत्रीय कार्यालय की विभिन्न कोलियरियों मे स्थानांतरण किया है. एमएल राम खान प्रबंधक को न्यू गोधर कुसुंडा से परियोजना पदाधिकारी ईस्ट बसेरिया कोलियरी, श्री रंजीत खान प्रबंधक ईस्ट बसेरिया कोलियरी से खान प्रबंधक ऐना कोलियरी, ललन कुमार खान प्रबंधक ऐना कोलियरी से ऐना कोलियरी, प्रमोद कुमार सिंह ईस्ट बसेरिया कोलियरी से खान प्रबंधक न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी, श्री शोमेश नॉडल अधिकारी विस्फोटक योजना विभाग कुसुंडा क्षेत्र से खान प्रबंधक ईस्ट बसेरिया कोलियरी व संजय कुमार ऐना कोलियरी का व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र कुसुंडा क्षेत्र में स्थानंतरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है