Dhanbad news: कोल इंडिया ने भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइपीआरसीएल) के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. उद्देश्य रेल अवसंरचना परियोजनाओं को अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक विकसित करना है. यह समझौता कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के लिए कोयला निकासी व परिवहन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस समझौते पर हस्ताक्षर कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक व आइपीआरसीएल के निदेशक (कार्य) अनंग पाल मलिक ने कोलकाता स्थित कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय में किया. इस अवसर पर दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. बता दें कि इस साझेदारी के माध्यम से आइपीआरसीएल की तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाकर रेल परियोजनाओं की योजना, डिजाइन और क्रियान्वयन को गति दी जायेगी, जिससे कोयले के निष्कर्षण और परिवहन की प्रक्रिया में उल्लेखनीय सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है