23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी खरीदने हटिया बाजार पहुंचे सांसद ढुलू महतो, दिल्ली लेकर जायेंगे ताजा सब्जियां

Dhullu Mahto: भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार को सब्जी खरीदने हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां से उन्होंने री सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां की सब्जियों में स्वाद नहीं आता, इसलिए वह यहां से सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं.

Dhullu Mahto | कतरास, कामदेव सिंह: धनबाद से भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार की सुबह कोयलांचल की प्राचीन हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां उन्होंने जमकर सब्जियों की खरीदारी की. सांसद बिना किसी सुरक्षा बल के एक साधारण आदमी की तरह बाजार पहुंचें. इस दौरान उनका पहनावा भी बिल्कुल साधारण था. सांसद ने हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. उन्होंने सब्जियों की खरीदारी के बाद भाव के अनुरूप सभी दुकानदारों को पैसे दिये.

सांसद दिल्ली लेकर जायेंगे सब्जियां

सब्जियों की खरीदारी करने हटिया कतरास बाजार पहुंचे सांसद ने कहा कि मॉनसून सत्र चल रहा है. दिल्ली जाना है, इसलिए हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज की खरीदारी की है. दिल्ली की सब्जियों में वैसा स्वाद नहीं मिल पा रहा है, इसलिए यहां से हरी सब्जियां खरीद कर ले जा रहा हूं. सांसद ने कहा दिल्ली में झारखंड के पक्ष हो या विपक्ष सभी साथी मेरे आवास पर रूक कर यहां के सब्जियों का आनंद लेते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

काफी प्रसिद्ध है हटिया कतरास बाजार

मालूम हो कोयलांचल का प्राचीन हटिया कतरास बाजार काफी प्रसिद्ध है. धनबाद, बोकारो व गिरिडीह सहित दूर-दराज से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यह बाजार सप्ताह में दो बार हर रविवार और गुरुवार को लगती है.

इसे भी पढ़ें

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अब कैसी है तबीयत? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान

Ranchi Crime News: अपने दो बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला तीनों का शव

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel