सांसद ढुलू महतो की पहल पर स्लरी लोडिंग में प्रति टन चार सौ रुपये मजदूरी भुगतान शुरू होने के साथ ही मुनीडीह कोल वाशरी में लोकल सेल के लोडिंग मजदूरों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया. छह जून से लोडिंग मजदूर यूकोवयू के मुनीडीह कोल वाशरी शाखा सचिव सह लोडिंग सरदार शंकर गोराई के नेतृत्व में आंदोलनरत थे. सांसद ने मजदूरों को चार सौ रुपये प्रति टन मजदूरी का भुगतान कराया. स्लरी लोडिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि मुनीडीह के स्लरी लोडरों को 20 वर्षों के बाद लोडिंग की हकमारी व रंगदारी से आजादी मिली है. शोषण करने वाले दबंगों का असली चेहरा चरित्र उजागर हो गया है. दबंग मजदूरों का 200 रुपया प्रतिटन हकमार रहे थे. अब मजदूरों को उनके हक का 400 रुपया प्रति टन लोडिंग मिलेगा. सभा में यूकोवयू के क्षेत्रीय सचिव राजकुमार पांडेय, शाखा सचिव शंकर गोराई, अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, दयाशंकर सिंह, मुखिया मनोज सिंह, रमेश सिंह, छोटू दास, श्रीमंत बाउरी, अंगद सिंह, गुड्डू चौहान, दिनेश रवानी, भूटका यादव, शक्तिपद पाठक, सूर्यनारायण, अशोक सिंह, राजकुमार नापित, दिनेश सिंह, डब्ल्यू महतो, राजीव महतो, नसीम अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है