Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में बुधवार नवनामांकित पीजी छात्रों (एमटेक, एमएससी टेक, एमएससी, एमए और एमबीए) के लिए इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि एमटेक कोर्स छात्रों के लिए उनके रिसर्च कॅरियर की नींव है. जहां बीटेक की पढ़ाई कोर्स तक सीमित हो सकती है, लेकिन अब एमटेक में उनको इसके बाहर निकल कर नये विचारों और प्रयोगों की दुनिया में कदम रखना होगा. प्रो मिश्रा ने छात्रों को ऑन-कैम्पस टीचिंग-लर्निंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक साथ सीखने का जो अनुभव संस्थान में मिलता है, वह ऑनलाइन या व्यक्तिगत पढ़ाई में नहीं मिल सकता. उन्होंने छात्रों को आगे हिदायत देते हुए कि अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए शिक्षक और मेंटर्स से संवाद बनाए रखें. संस्थान के डीन एडेकमिक प्रो एमके सिंह ने छात्रों को कोर्स स्ट्रक्चर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर 14 हफ्तों का होगा, जिसमें क्विज़ (20 प्रतिशत), मिड सेमेस्टर (30 प्रतिशत) और एंड सेमेस्टर (50 प्रतिशत) का वेटेज रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा के दौरान गलत करते पकड़े जाने पर पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई बेकार हो जायेगी. ऐसे छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत नहीं किया जायेगा. संस्थान के डीएसडब्ल्यू प्रो एसके गुप्ता ने छात्रों को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, हॉस्टल और खेल-कूद सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित 23 क्लब छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेंगे. वहीं संस्थान के डीन रिसर्च प्रो सागर पाल ने बताया कि संस्थान में देश की शीर्ष स्तरीय रिसर्च फैसिलिटीज मौजूद हैं, जो छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित करेंगी. प्रो आलोक दास ने इनोवेशन हब की जानकारी दी, जिसमें नरेश वशिष्ठ टिंकरिंग और इनोवेशन सेंटर, टेक्समिन, सीआइएल और एसीआइसी जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. ये संस्थान छात्रों को नये आइडियाज पर काम करने का मंच प्रदान करते हैं. संस्थान के सेंट्रल लाइब्रेरी के इंचार्ज प्रो अजय मंडल ने छात्रों को 24×7 डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी सुविधाओं से अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में छात्रों ने शिक्षकों से सवाल पूछे और संस्थान की कार्यशैली को समझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है