Dhanbad News: कुटीर उद्योग को हर संभव सहयोग करने का दिया भरोसा पौधरोपण करते जीएम व अन्य. Dhanbad News: पूर्व जिप सदस्य दुर्गा दास के आवास के पास ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाये जा रहे कुटीर उद्योग का इसीएल मुगमा जीएम ओपी चौबे मुआयना किया. कुटीर उद्योग में ग्रामीण महिलाओं को कार्य करते दे्ख जीएम ने जिप सदस्य दुर्गा दास की सराहना की. इस दौरान दुर्गा दास ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. जीएम श्री चौबे ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने उद्यान में फलदार पौधे लगाये. मौके पर तोतन गोप, तापस माजी, भोलानाथ माजी, प्रसनजीत माजी, स्वीटी सिंह, शुभम सिंह, विजय सिंह, निशा कुमारी, पंकज पंडित, कौशिक सिंह, पार्वती सोरेन, आरती देवी, फूल कुमारी हसदा, सुमित्रा मुर्मू, नेहा मालिक, बिंदिया मलिक, गणेश चंद्र गोराईं आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है