Dhanbad News : कनकनी तीन नंबर मुखर्जी पाड़ा में करीब आधा दर्जन परिवारों को स्मॉल पॉक्स व टाइफाइड होने के बाद नगर निगम की नींद टूटी और मुहल्ले में नालियों की सफाई कराई गयी. हालांकि अभी भी सफाई का काम बाकी है. सफाई ठीक से नहीं होने के कारण यहां बीमारियां फैल रही हैं. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले यहां के कुछ परिवारों को स्मॉल पॉक्स हुआ था. उनमें से कई परिवार अब ठीक हो गये हैं. यहां नालियों में पानी निकासी की समस्या है, उस कारण गंदगी फैली रहती हैं. समय पर नालियों की सफाई भी नहीं होती है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में नालियों से पानी भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है