धनबाद.
आपकी अपनी जमीन है. परिवार की आय सालाना तीन लाख से कम है, तो ऐसे परिवारों को नगर निगम पक्का मकान बनाकर देगा. आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) फेज 2.0 के तहत धनबाद नगर निगम को 2000 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. अब तक नगर निगम के पास 1010 आवेदन आये हैं. 15 अप्रैल तक जिन लाभुकों के आवेदन आयेंगे, सभी को अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा.फेज 2.0 में ऑन लाइन भरे जायेंगे आवेदन
फेज 2.0 में लाभुकों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. लाभुक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी इंट्री के बाद ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. फेज 2.0 में आवेदक के परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित बच्चे शामिल होंगे.पीएमआरवाई फेज-1 में 9123 आवास बने
फेज वन में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 9123 आवास बनाने का लक्ष्य था. इसके लिए 205 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. अब तक 7856 लाभुकों का पक्का का मकान बन चुका है. 1367 लाभुकों के घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ लाभुकों के बैंक लोन होल्ड किया गया है तो कुछ का खाता फ्रीज किया गया है.आवास योजना का लाभ लेने के लिए निम्न कागजात जरूरी
– आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए– आवेदक का आधार, पैन एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति
– आवेदक के पिता, पति, पत्नी के आधार की छायाप्रति- आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छायाप्रति– जमीन का दस्तावेज खतियान, डीड, वंशावली, बंटवारानामा आदि
– जमीन का अद्यतन लगान रसीद- अंचल कार्यालय से निर्गत आय प्रमाण पत्र- शपथ पत्र : पूरे भारत में आवेदक का कहीं पक्का का मकान नहीं है– आवेदक के बैंकपास बुक की छायाप्रति
– जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति- पूरे परिवार का एक साथ फोटोऑन लाइन आवेदन भरने में परेशानी हो तो नगर निगम करेगा मदद
ऑन लाइन आवेदन भरने में लाभुक को अगर परेशानी होती है तो नगर निगम सहयोग करेगा. उपरोक्त दस्तावेज के साथ नगर निगम कार्यालय में जायें. शाम चार बजे के बाद नगर निगम के कर्मचारी ऑन लाइन आवेदन भरने में सहयोग करेंगे.
इस संबंध में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. अब तक जिले के 1010 लाभुकों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं. फेज-2.0 में लाभुकों को ही ऑनलाइन आवेदन करना है. लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी की इंट्री करने पर ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन करने में नगर निगम कर्मी भी सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है