नगर निगम का टैक्स काउंटर 10 अप्रैल को खुलेगा. सर्वर अपग्रेडेशन को लेकर एक अप्रैल से काउंटर बंद है. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसी तरह के कर में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. पहली तिमाही का टैक्स जमा करने पर विशेष छूट दी जायेगी. एक अप्रैल से 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 30 प्रतिशत तक की छूट है. डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन पर पांच प्रतिशत, कार्यालय में टैक्स जमा करने पर 7.5 प्रतिशत तथा ऑन लाइन टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अगर होल्डिंग धारक महिला, सीनियर सिटीजन, आर्मी, दिव्यांग व किन्नर को अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. 30 जून 2025 के बाद प्रत्येक माह एक प्रतिशत की दर से पेनाल्टी लगेगी. वैसे होल्डिंग धारक जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में टैक्स जमा नहीं किये हैं, उनसे 12 प्रतिशत जुर्माना के साथ टैक्स वसूला जायेगा.
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का सर्वर हो रहा अपडेट : न
गर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का सर्वर भी अपडेट हो रहा है. सर्वर अपग्रेडेशन को लेकर पिछले तीन सप्ताह से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का काम प्रभावित हो रहा है. हालांकि शुक्रवार से सर्वर धीरे-धीरे चल रहा है. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक दिल्ली के सर्वर के साथ धनबाद नगर निगम का सर्वर जुड़ा है. सर्वर के अपडेट को लेकर थोड़ी परेशानी है. जन्म-मृत्यु के जो भी आवेदन आ रहे हैं, उसे फीड किया जा रहा है. प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है