Dhanbad News : भाटडीह ओपी से 4-5 सौ मीटर की दूरी पर तथा लालबंगला-भाटडीह सड़क से महज सौ मीटर की दूरी पर मुरलीडीह स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम के बीच में अचानक गोफ हो गया है. सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने इसे देखा, तो लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल के मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने बैरिकेडिंग करवायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गोफ तब बना, जब एक युवक सुबह कार चलाना सीख रहा था. इस संबंध में मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी प्रबंधक विभूति कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल गोफ की चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. शुक्रवार को गोफ़ की भराई भी कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर बीसीसीएल द्वारा कई दशक पहले माइंस चलायी जा चुकी है. बंद माइंस के अंदर पानी रिसने के कारण भी ऐसी घटना हो सकती है. ज्ञात हो स्टेडियम के अगल-बगल में बीसीसीएल की खदानें थीं. लोगों का कहना है कि गोफ अभी तो छोटा दिख रहा है, लेकिन इसमें बारिश का पानी घुसते ही स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा नीचे बैठ सकता है. इस स्टेडियम को बीसीसीएल ने बनाया था. यहां प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन व सामाजिक-राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है