Dhanbad News : सेल चासनाला कोलियरी के ईएमई विभाग परिसर में नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन के नये भवन का उद्घाटन मंगलवार को सेल कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार सिंह ने किया. सब-स्टेशन की मीटरिंग व्यवस्था का उद्घाटन डीवीसी टीएससी के वरिष्ठ महाप्रबंधक विद्युत राम स्नेह शर्मा ने किया. दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया.सेल कोलियरी डिवीजन के कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से कोलियरी व कोल वाशरी की उत्पादन में काफी समस्या उत्पन्न होती थी. सेल ने डीवीसी के सहयोग से 17.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी का विद्युत सबस्टेशन निर्माण कराया है. उससे कंपनी को लाभ होगा. मौके पर सीजीएम मानव संसाधन संजय तिवारी, सीजीएम चासनाला ठाकुर शशांक रंजन,जीएम विद्युत अजय कुमार चौधरी, जीएम मो अदनान, जीएम हनुमान प्रसाद शर्मा, जीएम वित्त एसके मंडल,आदित्य सिंह, सुमित दान, दीपक कुमार, ए, वाडीकर, मनीष कुमार, नीरज मिश्रा, केएम तिवारी, शैलेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार, मिथिलेश सिंह, सत्य नारायण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है