धनबाद.
30 मार्च से वासंतिक नवरात्र शुरू हो रहा है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि 29 मार्च की शाम 4.43 बजे से प्रतिपदा शुरू हो रही है, जो 30 मार्च दोपहर 2.25 बजे तक रहेगी. इस दिन से चैत्र नवरात्र शुरू होगा. इसे लेकर ब्रह्म मुहूर्त से ही कलश स्थापना शुरू हो जायेगी. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है. एक तिथि क्षय रहने के कारण नवरात्रि आठ दिनों की होगी. चौथी व पंचमी तिथि दो अप्रैल को पड़ रही है. अष्टमी तिथि पांच अप्रैल व नवमी तिथि छह अप्रैल को होगी. इस बार मां का आगमन हाथी पर हो रहा है, जो शुभ है. माता का आगमन समृद्धि, खुशहाली व शांति का प्रतीक है. वहीं माता का गमन भैंसा पर हो रहा है, जो शुभ नहीं है.ओल्ड डॉक्टर्स कॉलोनी में स्थापित की जायेगी माता की प्रतिमा
धनबाद.
विकास नगर शिव मंदिर दुर्गापूजा समिति सरायढेला की और से 2018 से चैती दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां षष्ठी तिथि को मां की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित की जायेगी. केलियासोल के दीपक यहां हर साल माता की प्रतिमा बनाते हैं. पुजारी अजीत भट्टाचार्या पूजन संपन्न कराते हैं. षष्टी व सप्तमी की रात मुहल्ले के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. नवमी तिथि को भक्ति जागरण का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष सत्येद्र सिंह, सचिव मोहन सिंह, हेमंत सिन्हा, मनोज पांडे, सुभाष घोष, राजू सहाय, राजेश झा, बबलू उपाध्याय, ज्योति नायर, लव कुमार सिंह, बंटी अरोड़ा, बिट्टू आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है