Dhanbad News : महुदा बाजार में गुरुवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. पेट्रोल पंप से शुरू हुई यात्रा मारवाड़ी पट्टी होते हुए महुदा थाना के समीप पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. सभा में विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों के नेस्तनाबूद कर दिया. मौके पर सांसद ढुलू महतो भी कुछ देर के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. मौके पर धनेश्वर महतो, शेखर सिंह, कार्तिक महतो, जितन रवानी, राजीव सिंह, संपद घोषाल, शिबू महतो, हिमांशु शेखर रवानी, दिलीप सिंह,अजय दास, किशुन महतो, कैलाश रवानी, फूलचंद रवानी, दिनेश प्रमाणिक,आदर कुमार मिश्रा, पवन कुमार तिवारी, हराधन गयाली, बिरजू रवानी, घनश्याम महतो, विकास अग्रवाल, विनोद रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है